रविवार, 4 दिसंबर 2022
ब्रजभाषा में चर्चित धारावाहिक ‘‘मिठाई’’ को सोशल मीडिया पर दर्शकों का मिल रहा है दुलार
गृहस्थ वह तपोवन है जहां संयम त्याग और सहिष्णुता की साधना करनी पड़ती है। इसी विचार को लेकर जी बांग्ला के लोकप्रिय धारावाहिक ‘‘मिठाई’’ का ही हिन्दी रीमेक तैयार किया गया है। ‘‘मिठाई’’ जी टीवी पर प्रसारित होने वाला बहुचर्चित धारावाहिक है।
मुम्बई के ऐबी प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत किए गये पारीवारिक धारावाहिक के निर्देशक अरविंद बब्बल और व्रज की मिठास भरे संवाद रेखा बब्बल द्वारा लिखे गये हैं। इस घारावाहिक की कहानी मथुरा के एक मिष्ठान व्यवसायी धनाढ्य चौबे परिवार व जतीपुरा गोवर्धन के गुसाई हलवाई के बीच रची गई है। चौबे परिवार और मिठाई परिवार में बहुत ही प्रेम होने के साथ-साथ जब भी किसी परिवार पर कोई संकट आये यह गोपाल जी यानी भगवान को स्मरण किया करते हैं। चौबे परिवार की बड़ी बहू जतीपुरा में आरती के समय जो भजन गाती थी, वही भजन चौबे परिवार के आवास बंशीबट में जतीपुरा की मिठाई गाती है। यह भक्ति रचनाओं को ‘‘मेरे गोपाल’’ को लिखने में रंगकर्मी यतीन्द्र चतुर्वेदी का विषेष सहयोग रहा है।
धारावाहिक ‘‘मिठाई’’ में मिठाई की मुख्य भूमिका में मुम्बई की प्रसिद्ध अभिनेत्री देबत्तमा साहा, नायक की मुख्य भूमिका में आशीष भारद्वाज ने अभिनय किया है। वहीं हरीमोहन चौबे जो हरीमोहन स्वीट्स के मालिक हैं उसकी भूमिका ग्वालियर के प्रसिद्ध रंगकर्मी यतीन्द्र चतुर्वेदी ने दर्शकों को अपने अभिनय के जरिए बांधे रखने में सफल रहे हैं। पत्नी की भूमिका में शैली शुक्ला ने अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित किया है व इनके बड़े पुत्र गिरीश की भूमिका में सौरभ अग्रवाल ने अभिनय किया है। मिठाई की माँ इंदू की भूमिका में मुम्बई की अमिता चौकसी हैं। वहीं अग्रवाल जी की भूमिका में जीवाजी गंज ग्लालियर के प्रवीन गडकर सुपुत्र वैद्य कृष्णाचार्य गडकर अनुज डॉक्टर गजेन्द्र गडकर सहित सभी कलाकारों के प्रभावषाली अभिनय से धारावाहिक मिठाई को शोसल मीड़िया पर खूब सराहा जा रहा है।
धारावाहिक मिठाई के सभी एपिसोड पारिवारिक पृष्ठ भूमि में आपसी मेल मिलाप के साथ रहने का संदेश दर्शकों को दिया गया है। धारावाहिक की कहानी में मिठाई एक प्रतिभाशाली मिठाई निर्माता, अपनी पेशेवर पहचान स्थापित करने की तलाश में है। क्या होता है जब मिठाई की दुनिया सिद्धार्थ से टकराती है, जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और पारंपरिक मिठाई बनाने के व्यवसायी का उत्तराधिकारी है। जिसके कारण धारावाहिक को दर्शकों का प्यार और सफलता की राह चढ़ने में बहुत कम समय लगा।
अच्छी ब्रजभाषा बोलती हैं मुम्बई की अभिनेत्री अमिता चौकसी ।
जी़ टीवी 4 अप्रैल 2022 से शुरू हुए धारावाहिक मिठाई में मुख्य पात्र मिठाई की मां इंदु की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अमिता ने ब्रज भाषा में अभिनय का चुनौती पूर्ण कार्य किया है। अमिता बताती हैं कि जब वे शुरुआत में मथुरा आउटडोर शूट के लिए फरवरी 2022 में सात आठ दिंन के लिए यहां रहीं थीं तो धारावाहिक के निर्माता निर्देशक अरविंद बब्बल ने कहा था कि आपको जतीपुरा की मिठाई गोस्वामी की मां का अभिनय करना हैं और आपको ब्रजभाषा में ही संवाद बोलने होंगे, तब अमिता को यह कार्य चुनौती भरा लगा परन्तु उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सहर्ष स्वीकार किया और आंग्ल लिपि में लिखे हिंदी संवादौं का ब्रजभाषा में तर्जुमा कर बोलनां शुरू किया। इस कार्य के लिए मथुरा की मेघना शर्मा ने सहयोग किया था। मुम्बई में ही पली बढ़ी अमिता हिंदी, अंग्रेजी, मराठी व गुजराती धाराप्रवाह बोलती हैं और अब उनका ब्रज भाषा बोलना भी सराहनीय है। हर ब्रजवासी को उनकी प्रशंसा करनी ही चाहिए।
कैमरे के सामने अभिनय हो या रंगमंच पर अमिता को इस क्षेत्र का व्यापक अनुभव व महारथ हासिल है। आपने रंगमंच पर अनेक गुजराती नाटकों में बतौर अभिनेत्री कार्य किया है और मिठाई में भी बहुत अच्छा काम किया है, यह पूर्व में भी अनेक लोकप्रिय धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी हैं। सरल चित्त, मिलनसार, व हंसमुख और मुम्बईया भाषा में में इन्हें बिंदास ही कहा जाये तो ठीक होगा।
अमिता एक बिजनेस मैन परिवार से आती हैं। अभिनय में रुचि होने के कारण बचपन में ही काम करना शुरू कर दिया था। वह बताती हैं कि मैंने एक बाल कलाकार के रूप में काम करना शुरू किया लेकिन शिक्षा मेरी प्राथमिकता थी, इसलिए मैं अपने अभिनय करियर पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकी, लेकिन जुनून के कारण मैंने ‘‘तेरी भी चुप, मेरी भी चुप’’, ‘‘श्रीमान श्रीमति’’ कालिंदी, अपराजिता, नारी तू न हरि जैसे धारावाहिकों में कार्य किया फिर गुजराती थिएटर करना शुरू किया, तभी मुझे ‘‘एक महल हो सपनों’’ में कार्य करने का ऑफर मिला। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, मैंने मुख्य भूमिका के रूप में गुजराती सीरियल करना शुरू किया और फिर मैंने अपना एलएलबी पूरा करने के लिए ब्रेक लिया। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और धमाकेदार शुरुआत की श्रीमती तेंदुलकर, बलवीर, अग्निफेरा, तुझसे है राब्ता और अब मिठाई।
देबत्तमा साहा भी एक चर्चित नाम है देबत्तमा बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं तथा मिठाई सीरीयल में उन्होंने अपनी अभिनय कला के जरिए इस भूमिका को निभाने में सफल रहीं है, देबत्तमा नृत्य गायन और अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही हैं, देबत्तमा को अभिनय के क्षेत्र में अपनी अच्छी पहचान बना चुकी हैं।
जी टीवी के इस धारावाहिक मिठाई के कुछ ऐसे ही लम्हौं को साकार करते किरदार हरी मोहन चौबे यानि बड़े दादू ग्वालियर के प्रसिद्ध रंगकर्मियों के रूप में जाने जाते हैं। धारावाहिक मिठाई में वरिष्ठ रंगकर्मी, अभिनेता और आकाशवाणी के पूर्व सहायक निदेशक यतींद्र चतुर्वेदी ने प्रमुख भूमिका में अपने अभिनय से सभी दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।
यतीन्द्र चतुर्वेदी का मथुरा से भी अलग नाता है उनका यहां पैतृक निवास होने के साथ-साथ मथुरा आकाशवाणी में भी आप सहायक केन्द्र निदेशक के पद पर कार्यरत रहे हैं मूलरूप से आप मथुरा के ही हैं, आपके
सदस्यता लें
संदेश (Atom)